उन्नाव:जनपद की बीघापुर पुलिस और स्वाट टीम के हत्थे ऐसा गिरोह चढ़ा जो कागज की गड्डी में ऊपर और नीचे नोट लगा लोगों को बहला-फुसलाकर हजारों-लाखों की टप्पेबाजी करता था. यह काम वह उन्नाव के अलावा अन्य जिलों में भी करते थे. सोमवार को स्वाट टीम की मदद से बीघापुर पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया.
जानिए क्या है मामला -
- जिले में पुलिस ने टप्पेबाजों के गिरोह को गिरफ्तार किया है.
- यह गिरोह कागज की गड्डी पर ऊपर और नीचे नोट लगाकर लोगों को बेवकूफ बना लूट लेते थे.
- कुछ दिन पहले बीघापुर थाना क्षेत्र के रैथाना निवासी विशुना देवी 23 सितंबर को बैंक से 40000 रुपये निकालने गईं थीं.
- टप्पेबाजों ने उन्हें झांसा देकर उनका पैसा लूट लिया था.
- पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर को लगा दिया.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.