उन्नावः जिले में असलहा की सप्लाई करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बांगरमऊ पुलिस के स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच युवकों को धर दबोचा है. साथ ही मौके से असलहा, अवैध कारतूस और अधबनी बंदूकें बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही है.
जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय और स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिरनपुरवा रोड के पास शीतला मंदिर के निकट अंतर्जनपदीय असलहा बेचने वाले गैंग के 5 लोगों को को धर दबोचा. उनके पास भारी असलहों की खेप भी बरामद की गई है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों मेंं की पहचान बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र रघुवीर पटेल, तय्यब, अमरेश, सुभाष, पप्पू के रूप में हुई है. पुलि स उनके पास से बरामद खेप में एक अधबनी 12 बोर की बंदूक, सात तमंचा 12 बोर, दो तमंचा 315 बोर के, 13 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 5 अदद 315 बोर कारतूस बरामद किया है. बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है.