उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असलहा तस्कर गैंग के 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस कर रही मामले की जांच - Unnao Superintendent of Police Dinesh Tripathi

उन्नाव में हथियार की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग को 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. ये सभी बाहर से असलहा खरीद कर यहां महंगे दामों में बेचते हैं. पुलिस गैंग के लीडर की तलाश कर रही है.

etv bharat
अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गैंग गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2022, 5:46 PM IST

उन्नावः जिले में असलहा की सप्लाई करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बांगरमऊ पुलिस के स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच युवकों को धर दबोचा है. साथ ही मौके से असलहा, अवैध कारतूस और अधबनी बंदूकें बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही है.

जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय और स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिरनपुरवा रोड के पास शीतला मंदिर के निकट अंतर्जनपदीय असलहा बेचने वाले गैंग के 5 लोगों को को धर दबोचा. उनके पास भारी असलहों की खेप भी बरामद की गई है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों मेंं की पहचान बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र रघुवीर पटेल, तय्यब, अमरेश, सुभाष, पप्पू के रूप में हुई है. पुलि स उनके पास से बरामद खेप में एक अधबनी 12 बोर की बंदूक, सात तमंचा 12 बोर, दो तमंचा 315 बोर के, 13 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 5 अदद 315 बोर कारतूस बरामद किया है. बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है.

ये भी पढ़े...करंट लगने से मासूम बच्ची की मौत

इस कार्रवाई को लेकर एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बांगरमऊ पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है. अभी पकड़े गए आरोपियों के सरगना की भी तलाश की जा रही है. पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा. वहीं उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी (Unnao Superintendent of Police Dinesh Tripathi) ने कहा कि कि हमारी एसओजी टीम और बांगरमऊ थाने की जो टीम हैं दोनों के द्वारा चेकिंग के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 10 अवैध तमंचा और 18 कारतूस बरामद किए गए हैं.

ये असलहा बाहर से खरीद कर यहां महंगे दामों में बेचते हैं. असलहा लीडर की खोज जारी है. मामले की छानबीन की जा रही है असलहा तस्करी में अन्य जनपदों के भी लोग शामिल हैं. इस खुलासे को करने वाली टीम को 10000 का इनाम दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details