उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार - उन्नाव समाचार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहर कोतवाली पुलिस औऱ सर्विलांस की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को उन्नाव-रायबरेली नहर पुलिया के पास से पांच अंर्त अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए चोर

By

Published : Oct 19, 2019, 7:49 AM IST

उन्नाव :शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों के बाद आज एसओजी टीम और शहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. शहर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को उन्नाव-रायबरेली नहर पुलिया के निकट से पांच अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर हुसैननगर स्थित एक खाली प्लाट से वाहन समेत कार के पार्टस आदि सामान बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते एएसपी.

वाहन चोर गिरफ्तार

  • जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
  • पुलिस ने पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरोह का मुख्य सरगना जितेन्द्र तिवारी वाहन चोरी में कई बार जेल जा चुका है.
  • यह सभी शातिर गाड़ियों को चुराकर उनको काट देते थे.
  • कुछ वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर ग्राहकों को बेच देते थे.

गिरोह का मुख्य सरगना जितेन्द्र तिवारी वाहन चोरी में बर्रा व नौबस्ता थाना कानपुर में जेल जा चुका है. ये सभी शातिर गाड़ियों को चुराकर उनको काट देते थे और कुछ वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर ग्राहकों को बेच देते थे. गाड़ियों से निकले हुए महत्वपूर्ण पार्ट्स वह वाहन के मिस्त्री को देते हुए अच्छे दाम वसूल करते थे और बाकी बचा सामान कबाड़ी के हाथ बेच देते थे.
-विनोद कुमार पाण्डेय, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details