उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे आठ अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल - पुलिस अधीक्षक का आभियान

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के अंतर्गत आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat
अपराधियों की धरपकड़ अभियान में आठ अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Jan 8, 2020, 11:54 PM IST

उन्नाव: जिले में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई अभियान चला रही है. इन अभियानों से अपराधियों में डर का माहौल है. वहीं आम आदमी इससे राहत की सांस ले रहे हैं.

अपराधियों के धरपकड़ अभियान में आठ अभियुक्त गिरफ्तार.


अपराधियों की धरपकड़ का चलाया अभियान

  • उन्नाव पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है.
  • बुधवार को जिले की पुलिस ने माखी थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को 6 भैंस के साथ गिरफ्तार किया है.
  • गंगाघाट पुलिस ने हत्या के जुर्म में वांछित बुलंदशहर के रहने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
  • आसीवन पुलिस ने अभियुक्त को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है.
  • वहीं दो अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया गया.
  • दो अभियुक्तों को पुरवा पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: आवारा कुत्ते नोच रहे गोवंश के शव, सीएम के दावों की खुली पोल

अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्हीं अभियानों में आज उन्नाव पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक जो हत्या के जुर्म में वांछित था उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-विनोद कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details