उन्नाव: जिले में 2018 में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार किया है. आरोपि पति ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
मामला मगरवारा थाना क्षेत्र का है. 20 फरवरी 2018 को महिला का शव सागौन के बाग में मिला था. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने शुक्रवार को मृतक महिला के पति को गिरफ्तार किया है. पति ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.