उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: 8 गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 19 किलो गांजा बरामद - उन्नाव में गांजा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कुल 19 किलो गांजा बरामद किया है.

पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर.

By

Published : Sep 22, 2019, 11:35 PM IST

उन्नाव: रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से गांजा बेच रहे थे. गंगाघाट पुलिस ने भी तीन लोगों को 9 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. जिन्हें भी जेल भेज दिया गया है.

मामले की जानकारी देते सीओ सिटी अंजनी कुमार रॉय.
रविवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले कांशीराम चौकी प्रभारी अमित सिंह को डूडा कॉलोनी के निकट गांजा के साथ तस्कर के मौजूद होने की खबर मिली. इसकी जानकारी होने के बाद चौकी प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने मौके से 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया.पकडे़ गये तस्करों के नाम मोनू पुत्र राकेश, ज्ञानेन्द्र पुत्र छोटेलाल, दिलीप पुत्र अतर सिंह निवासी उम्मीदों का शहर, मनोज पुत्र स्व. गुरूप्रसाद निवासी बंथरा लखनऊ, गुलाब पुत्र गयाप्रसाद निवासी सिघंपुर हैं.

शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. दूसरी सफलता उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली पुलिस को मिली है. जहां पर स्वाट टीम और गंगाघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक इनोवा क्रिस्टा से 9 किलो गांजा और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- कासगंज: गंगा स्नान करने गए पांच बच्चे गंगा में डूबे, तलाश जारी

रविवार को गंगाघाट पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को 9 किलो गांजा सहित पकड़ा है. इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ है. सभी से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
-अंजनी कुमार रॉय, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details