उन्नाव: रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से गांजा बेच रहे थे. गंगाघाट पुलिस ने भी तीन लोगों को 9 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. जिन्हें भी जेल भेज दिया गया है.
शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. दूसरी सफलता उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली पुलिस को मिली है. जहां पर स्वाट टीम और गंगाघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक इनोवा क्रिस्टा से 9 किलो गांजा और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: गंगा स्नान करने गए पांच बच्चे गंगा में डूबे, तलाश जारी
रविवार को गंगाघाट पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को 9 किलो गांजा सहित पकड़ा है. इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ है. सभी से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
-अंजनी कुमार रॉय, सीओ सिटी