उन्नाव: अजगैन कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर उन्नाव में अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप बरामद की है. पुलिस की माने तो इस गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. यह गांजा उड़ीसा से उन्नाव लाकर यहां बेचा जाता था. मामले में पुलिस ने एक गाड़ी गांजे समेत इस धंधे में लिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
बता दें बीते आगामी चुनाव को देखते हुए बुधवार की बीती रात अजगैन थाना प्रभारी व स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीम के साथ अजगैन थानाक्षेत्र में बिचपरी हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक गाड़ी में कुछ लोग भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा लेकर लखनऊ से उन्नाव की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर अजगैन प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को दो टीमों में बांटकर सतर्कता के साथ वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए. इसके कुछ ही देर बाद लखनऊ की ओर से एक पिकअप व एक वैगनआर कार आती हुई दिखाई दी.
मुखबिर ने दोनों गाड़ियों को पहचान कर बताया कि यही वो गाड़ियां हैं जिन पर गांजा लदा है. इस दौरान दोनों गाड़ियों को पुलिस ने धर दबोचा. दोनों गाड़ियों में चार-चार लोग सवार थे. तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से 8 प्लास्टिक की बोरियों में करीब 23 बंडल प्रतिबंधित गांजा बरामद कर लिया. बरामद गांजे का वजन करीब 84 किलो है और उसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल और 10,200 की नगदी के साथ गांजा बिक्री के हिसाब का एक पर्चा भी बरामद किया है.