उन्नावःजिला पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया है. लूट के समान के अलावा आरोपियों के पास से पुलिस को तीन अवैध असलहे व छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उन्नाव में ज्वैलर्स से लूट करने वाले 4 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े - उन्नाव की खबरें
उन्नाव पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि बीते 14 सितंबर को आसीवन थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई थी. इसका खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के चार लुटेरों को पकड़ा. पुलिस ने चारों के पास से दो मोटरसाइकिल, 14 चाभियां, 1 टैब, 1 एटीएम, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और एक डिजिटल तराजू बरामद किया. सितंबर में आसीवन थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के खुलासे को लेकर सर्विलांस की टीम के साथ ही जिला पुलिस भी पुलिस लगातार प्रयासरत थी. एसपी ने बताया कि ये चारों आरोपी आस-पास के जनपदों में भी ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देते थे. एक जनपद में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वहां से गायब हो जाते हैं और दूसरे जनपद में नए घटनाओं को अंजाम देने के लिए निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ेंःजमीन में दबा खजाना पाने के लिए युवक की बलि देने का प्रयास