उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज, 20 लाख की अवैध शराब बनाने का सामान पकड़ा

यूपी के उन्नाव में पुलिस की कार्रवाई में 3 हजार लीटर स्प्रिट बरामद की गई है. इसके अलावा 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. एसपी ने बताया कि दुकान के रजिस्ट्रेशन के कैंसिलेशन की कार्रवाई की जा रही है.

अवैध शराब बनाने का सामान पकड़ा
अवैध शराब बनाने का सामान पकड़ा

By

Published : Jan 10, 2022, 9:04 PM IST

उन्नाव: जिले की सदर कोतवाली पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. संयुक्त रूप से हुई कार्रवाई में लगभग 3 हजार लीटर स्प्रिट बरामद की गई है, जिससे लगभग 20 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है. मकान में हुई छापेमारी में काफी मात्रा खाली गत्ते, बोतल, रैपर और शराब बरामद हुई है. एसपी ने बताया की एक व्यक्ति के नाम सरकारी देशी शराब का ठेका है, उसकी जांच करवाई जा रही है और दुकान के रजिस्ट्रेशन के कैंसिलेशन की कार्रवाई की जा रही है.

अधिसूचना लगते ही अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस और आबकारी विभाग ने अभियान तेज कर दिया है. छापा मारकर 3 हजार लीटर स्प्रिट और भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब बरामद की है. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम आनन्द जायसवाल और अमित जायसवाल हैं. पुलिस को छापेमारी में काफी मात्रा में शराब के साथ स्प्रिट, खाली गत्ते, बोतल, रैपर बरामद हुए हैं.

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को उन्नाव कोतवाली पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा लगभग 20 हजार लीटर निर्मित व अर्धनिर्मित शराब बरामद हुई है. इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और करीब 20 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details