उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गश्त कर रही पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा, तीन बाइक बरामद - तीन बाइक बरामद

यूपी के उन्नाव में शुक्रवार को गश्त कर रही पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस ने तीन बाइक समेत तीन चोर को किय

By

Published : Apr 26, 2020, 11:06 AM IST

उन्नाव:जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में गश्त कर पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ कर जांच की तो मामला बाइक चोरी का निकला. आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है. तीनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जैतपुर बेल्थरा के पास पुलिस गशत कर रही थी. इस दौरान पुलिस को तीनों युवकों पर संदेह हुआ. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो मामला बाइक चोरी का निकला. पुलिस ने बाइक समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है. आरोपी रामकिशोर, सोनू रैदास, दीपक रैदास ने बांगरमऊ के सुभाष इंटर कॉलेज, डाकघर और मछली मंडी बांगरमऊ से तीनों बाइकों की चोरी की थी.

एसओ राघवन सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात गश्त के दौरान तीनों आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ कर जांच की गई तो बाइकों की चोरी निकली. मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details