उन्नावः बीते दिनों जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बच्चा चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. लेकिन इसमें जब जांच होती है तो आरोपी पूरी तरह से निर्दोष साबित पाए जाते हैं. वह सिर्फ अफवाह और गलतफहमी का शिकार होते हैं. इसमें प्रमुख रूप से वही लोग ही घेरे में आ रहे हैं जो क्षेत्रीय लोगों से अपरिचित होते हैं. ऐसे में रोजाना आमजन के साथ पुलिस अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं. इसे लेकर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से ऐसी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले इसकी पुष्टि करने की अपील की है. साथ ही कानून हाथ में न लेने को कहा है.
बीते दिनों में घटी हैं कई घटनाएं-
22 अगस्त को उन्नाव लालगंज मार्ग पर बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम अकरम पुर के पास ग्रामीणों ने वैन सवार चार साधुवेश धारियों को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया था. इसके बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने लाई और पूछताछ की. पुलिस के अनुसार पकड़े गए साधु ने अयोध्या स्थित राम मंदिर के दर्शन कर वापस लौटने की बात बताई.