उन्नाव:जिले के मरहला चौराहे के पास एक दुकानदार अपनी दुकान लगा रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दुकानदार अवैध अतिक्रमण कर रहा है. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस और दुकानदार दिनेश शर्मा के बीच दुकान हटाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. दुकानदार ने बताया कि पुलिस ने गुस्से में आकर उसकी दुकान में आग लगा दी. इस दौरान दुकान जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस पर लगा दुकान जलाने का आरोप
- पुलिस पर उन्नाव जिले में एक दुकान जलाने का आरोप लगा है.
- पीड़ित के मुताबिक पुलिस अतिक्रमण की जांच के लिए आई थी.
- इस दौरान पुलिस के साथ दुकान हटाने की बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई.
- पुलिस ने गुस्से में आकर पीड़ित की दुकान को आग लगा दी.
- सोशल मीडिया में आग लगाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.