उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव पुलिस पर लगा दुकान जलाने का आरोप, पीड़ित के साथ हुई थी कहासुनी - उन्नाव पुलिस पर लगा दुकान जलाने का आरोप

विवादों में रहने वाली गंगाघाट पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, पुलिस पर गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक दुकान को आग लगाने का आरोप लगा है.

ETV BHARAT
उन्नाव पुलिस पर लगा दुकान जलाने का आरोप.

By

Published : Jan 6, 2020, 10:31 AM IST

उन्नाव:जिले के मरहला चौराहे के पास एक दुकानदार अपनी दुकान लगा रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दुकानदार अवैध अतिक्रमण कर रहा है. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस और दुकानदार दिनेश शर्मा के बीच दुकान हटाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. दुकानदार ने बताया कि पुलिस ने गुस्से में आकर उसकी दुकान में आग लगा दी. इस दौरान दुकान जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उन्नाव पुलिस पर लगा दुकान जलाने का आरोप.

पुलिस पर लगा दुकान जलाने का आरोप

  • पुलिस पर उन्नाव जिले में एक दुकान जलाने का आरोप लगा है.
  • पीड़ित के मुताबिक पुलिस अतिक्रमण की जांच के लिए आई थी.
  • इस दौरान पुलिस के साथ दुकान हटाने की बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई.
  • पुलिस ने गुस्से में आकर पीड़ित की दुकान को आग लगा दी.
  • सोशल मीडिया में आग लगाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: दबंगों ने युवक को पीटा, घर के छप्परों में लगाई आग

उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच सीओ सीटी को सौंप दी गई है और जांच रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
- यादवेंद्र सिंह यादव, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details