उन्नाव: पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्नाव के एक स्कूल में ठहरे प्रवासी मजदूरों की तारीफ की है. उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर में क्वारांटाइन हुए प्रवासी श्रमिकों ने अपनी मेहनत और कला से स्कूल की दीवारों को निखारने का प्रयास किया है. प्रवासी मजदूरों ने पेंट से स्लोगन लिखकर दीवार को निखारा है. इस बात की मीडिया में काफी तारीफ हुई है. पीएम मोदी ने भी इस बात की तारीफ की है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उन्नाव का जिक्र किया. जिलेवासी इससे काफी खुश हैं और वे पीएम मोदी को धन्यवाद कह रहे हैं.
डीएम ने ग्रामीणों को पीएम द्वारा की गई तारीफ के बारे में बताया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में क्वारंटाइन के दौरान उन्नाव के स्कूल में ठहरे प्रवासी श्रमिकों ने खाली समय में प्राथमिक स्कूल की दीवारों पर पेंट किया. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखकर अपनी क्षमता को दर्शाया. ये मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया और इसे मैंने एक मॉडल के रूप में चुना है.
डीएम ने लोगों को पीएम की बधाई के बारे में किया सूचित
पीएम ने प्रवासी श्रमिकों की जमकर तारीफ की. स्कूल की दीवार पर रंग-रोगन करने वाले श्रमिकों को पीएम मोदी ने बधाई दी है. ईटीवी भारत की टीम ने पीएम के संबोधन के बाद स्कूल का दौरा किया. ये स्कूल उन्नाव शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर हसनगंज तहसील का नारायनपुर प्राथमिक विद्यालय है. हसनगंज तहसील के नारायनपुर गांव में बना प्राथमिक विद्यालय अब देश स्तर पर पहचाना जाएगा. पीएम के संबोधन के बाद डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां पर मौजूद ग्रामीण श्रमिकों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि पीएम मोदी ने ग्रामीणों को बधाई दी है.
पढ़ें:पीएम मोदी ने मजदूरों के लिए शुरू की रोजगार योजना, 116 जिलों को मिलेगा फायदा
स्कूल में रंग-रोगन कर बदली स्कूल की दशा
इस बारे में जानकर प्रवासी श्रमिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डीएम ने कहा कि प्राथमिक स्कूल प्रवासी मजदूरों के आने से पहले बंद पड़ा था. लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. नारायनपुर में बने प्राथमिक विद्यालय की दशा ठीक नहीं थी, लेकिन इन प्रवासी मजदूरों ने स्कूल में रंग-रोगन कर इसका कायाकल्प कर दिया. इस पर पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उन्नाव में हुए इस कार्य से उन्हें प्रेरणा मिली है. इस कार्य की प्रशंसा की गई. यह जनपद के लिए बहुत गौरव की बात है.