उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः वातानुकूलित पिंक टॉयलेट का शुभारंभ, आधुनिक सुविधाओं से लैस - वातानुकूलित पिंक टॉयलेट

यूपी के उन्नाव में जिला महिला अस्पताल के बाहर पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया गया. इस टॉयलेट को वातानुकूलित और हाईटेक सुविधाओं से लैस कर करके बनाया गया है.

etv bharat
वातानुकूलित पिंक टॉयलेट का शुभारंभ.

By

Published : Jan 13, 2020, 7:49 PM IST

उन्नाव:भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए उन्नाव नगर पालिका के अधिकारी जी-जान से जुटे हैं. शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. नगर पालिका के अधिकारियों ने महिला जिला अस्पताल के बाहर वातानुकूलित पिंक टॉयलेट का शुभारंभ किया है. यही नहीं महिलाओं के लिए बनाया गया यह टॉयलेट हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इस टॉयलेट में सैनेटरी वेडिंग मशीन से लेकर बच्चों के पालने और खिलौने तक कि व्यवस्थाएं की गई है.

वातानुकूलित पिंक टॉयलेट का शुभारंभ.

महिला जिला अस्पताल में आने वाली महिलाओं को अब प्रसाधन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि उन्नाव नगर पालिका ने अब अस्पताल के बाहर एक वातानुकूलित पिंक टॉयलेट तैयार किया है. इसमें सिर्फ महिलाएं ही शौच के लिए जा सकेगी. यही नहीं महिला जिला अस्पताल के बाहर बने इस पिंक टॉयलेट कई आधुनिक सुविधाओं सुविधाओ से लैस है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: पुलिस ने 'वारंटी गिरफ्तार अभियान' में 32 वारंटियों को किया गिरफ्तार

टॉयलेट जहां कुर्सियां लगी हैं, वहीं बच्चे के पालने और खेलने के लिए खिलौने की भी व्यवस्था की गई है. नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी की मानें तो इस पिंक टॉयलेट को विशेष प्रयोजन के लिए बनाया गया है. क्योंकि महिला अस्पताल होने की वजह से यहां महिलाओं को शौच में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसी को देखते हुए यहां टॉयलेट का निर्माण कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details