उन्नावःजिले के बिहार थाना क्षेत्र में डेढ़ माह से एक रेप पीड़ित कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पीड़िता के अनुसार गांव के राजकुमार की ससुराल उसके पड़ोस में हैं, लंबे समय से वह ससुराल में ही रह रहा था. 23 जुलाई की रात छत के रास्ते वह घर में घुस आया और दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने इस दौरान उसके साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर दिया.