उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र मुरादाबाद पेट्रोल कर्मचारी ने किसी से फोन करने के बाद गार्ड की रखी बंदूक से खुद को गोली मार ली. हरदोई सीमान्तर्गत स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी (petrol pump worker) की बीती रात गोली लगने से मौत हो गयी. बांगरमऊ अस्पताल पहुंचने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की ओर से गार्ड की रखी बंदूक से स्वतः गोली मार लिए जाने की बात कही जा रही है.
जनपद हरदोई के थाना मल्लावा थानाक्षेत्र की सीमाअंतर्गत मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग किनारे स्थित गांव गुलबहा के निकट एक पेट्रोल पंप है. यहां पर हरदोई जनपद के ही थाना कछौना के धन्धार गांव निवासी शुभम (25) पुत्र मुन्ना मिश्रा नोजलमैंन की नौकरी करता था. सोमवार की भोर पहर रात करीब 4:30 अचानक गोली चलने से शुभम का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'