उन्नाव:मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस की जांच कराने की उमड़ी भीड़ में 20 से 25 लोगों ने जमकर हंगामा काटा और लैब टेक्नीशियन आशीष वर्मा की पिटाई कर दी. आरोप है कि रंजीत नाम के व्यक्ति कोरोना जांच के लिए मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए थे.
कोरोना जांच कराने आए व्यक्ति ने की लैब टेक्नीशियन की पिटाई - Unnao news
उन्नाव के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कराने रंजीत नाम के व्यक्ति ने अपने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया. आरोप है कि रंजीत कोरोना जांच के लिए मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए थे. यहां किट न मिलने वे भड़क गए और लैब टेक्नीशियन आशीष वर्मा के साथ मारपीट की.
मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
इसे भी पढ़ें-अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत, 'रामलला' से की कृषि कानून वापस लेने की प्रार्थना
इस दौरान वहां किट न मिलने वे भड़क गए और लैब टेक्नीशियन आशीष वर्मा के साथ मारपीट की. मौके पर मौजूद लोगों ने लैब टेक्नीशियन आशीष वर्मा को बचाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रंजीत ने तकरीबन 2 घंटे तक बहस की और लैब टेक्नीशियन आशीष वर्मा के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रंजीत को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Apr 30, 2021, 11:07 PM IST