उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हाइवे जाम - एडीएम राकेश कुमार

उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज कोविड-L2 सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया. पीड़ित परिजनों के अलावा अन्य भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल प्रबंधन पर बेहतर इलाज न देने का आरोप लगाया है.

उन्नाव के कोविड अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Apr 25, 2021, 12:45 AM IST

उन्नाव: नवाबगंज कस्बा के सरस्वती मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड सेंटर में हर कदम पर लापरवाही व दुश्वारियों का बोलबाला है. यहां मरीज कैसा है, कैसी तबीयत है ये बताने वाला कोई नहीं है, जिससे मरीजों और तीमारदारों का सब्र टूट रहा है. अस्पताल से कुछ वीडियो आए हैं, जिनमें ऑक्सीजन की व्यवस्था से लेकर डॉक्टरों की लापरवाही साफ दिख रही है. अब परेशान तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

उन्नाव के कोविड अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
बेहतर इलाज न देने का लगाया आरोप

शनिवार को सरस्वती मेडिकल कॉलेज कोविड-L2 सेंटर में शुक्लागंज निवासी मनोज सिंह की मौत हो गई. परिजनों के साथ अन्य भर्ती मरीजों के तीमारदार अस्पताल प्रबंधन पर बेहतर इलाज न देने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. भारी भीड़ के चलते लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जाम लग गया. एडीएम राकेश कुमार सिंह और एएसपी शशिशेखर ने बेहतर सुविधाए दिलाने का आश्वासन देकर आक्रोशित तीमारदारों को शांत कराया. कोविड-L2 सेंटर में हर दिन 30 से अधिक संक्रमित मरीज भर्ती हो रहे हैं. बता दें कि अव्यवस्थाओं के चलते 72 घंटे में 28 मौतों से मेडिकल कॉलेज प्रबन्धन पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 14 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में शनिवार सुबह मिले 2,910 नए कोरोना मरीज

पिछले तीन दिनों में 28 मौत

एसीएमओ डॉक्टर आर के गौतम ने बताया कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड हॉस्पिटल में पिछले 3 दिन में 28 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 14 की मौत हुई है. मरीजों को बेहतर उपचार देने के इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details