कन्नौजः पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप यादव की दूसरी पुण्य तिथि पर पैतृक गांव में सपा ने तिरंगा यात्रा, वीर नारियों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. सम्मान पाकर वीर नारियों के आंसू छलक पड़े. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया. इस दौरान एडीएम गजेन्द्र सिंह, एसडीएम तिर्वा जयकरन, तहसीलदार अनिल कुमार सरोज, इन्दरगढ़ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने भी शहीद प्रदीप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहीद की पत्नी और अन्य परिजन भी मौजूद रहे.
हवन-पूजन कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत
शहीद प्रदीप यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव हसेरन क्षेत्र के अजान गांव में रविवार को श्रद्धांजलि सभा सपा की ओर से आयोजित की गई. सबसे पहले शहीद प्रदीप यादव की समाधि स्थल पर हवन-पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया. अधिकारियों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.