उन्नावः मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम के दिन सड़क पर खून न बहा कर उसी खून को दान करने का अभियान चलाया. इस अभियान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मानवता की एक मिसाल पेश करते हुए खून दान किया.
कैम्प के आयोजकों ने बताया कि उन लोगों ने आज खून दान कर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं. यहां हर साल इसी भांति खून दान कर मोहर्रम का पर्व मनाते हैं. यूं तो मुहर्रम को मातम त्योहार कहा जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग घर से निकल कर अपने ऊपर चाकू और छुरियों से अपने ऊपर वार खुद को लहूलुहान कर कष्ट पहुंचाते हैं. साथ ही अपने हज़रत इमाम हुसैन को याद करते हैं. हालांकि आज उन्नाव में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों की संख्या में लोग एकजुट होकर जरूततमंदों को खून दान कर रहे थे.