उन्नाव: जिले में कोतवाली सफीपुर क्षेत्र में शनिवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, तो टीम से बचने के लिए संदिग्ध और उसके परिजन पड़ोसी के घर मे छिप गए. बताया यह भी जा रहा है कि टीम को देखकर संदिग्ध पड़ोसी के घर के भूसे के कमरे में छिप गए.
उन्नाव: कोरोना संदिग्ध की खबर पर स्वास्थ्य टीम पहुंची घर, डर से भूसे में घुसे परिजन - कोविद 19 की खबरें
यूपी के उन्नाव में कोरोना संदिग्ध की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के घर पहुंचने की खबर पर संदिग्ध और परिजन पड़ोसी के घर मे छिप गए. हालांकि टीम सबको निकालकर अपने साथ अस्पताल ले गई.
हांलाकि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी को कमरे से निकाल कर अस्पताल ले गई. जहां से सभी को क्वारांटाइन सेंटर भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलीन्द गांव निवासी असरफ अली गांव में कई माह के बाद आने पर लोगों ने संदिग्ध मानते हुए प्रशासन को सूचना दी.
जिस पर मौके पर पहुंची जांच टीम ने संदिग्ध के साथ परिवार के 14 लोगों को जिला अस्पताल ले गई. यहां से सभी को नवाबगंज स्थित एक अस्पताल में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है.