उन्नाव:गंगाघाट शुक्लागंज का रविदास नगर मोहल्ला गंगा किनारे बसा हुआ है. इस समय गंगा का जलस्तर घट गया है. इसके बावजूद मंगलवार तड़के से कटान तेज हो गई. इससे एक मकान कटकर गंगा में समा गया. एक माह पहले भी एक मकान गंगा में समा चुका है.
उन्नाव: गंगा में कटान जारी, समाया एक और घर - problem due to high ganga water level in unnao
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इस समय गंगा का जलस्तर घट गया है. इसके बावजूद कटान तेज हो गई. इससे एक मकान कटकर गंगा में समा गया. जिला प्रशासन अब तक लगभग 50 लाख रुपये कटान रोकने में खर्च कर चुका है. इसके बावजूद कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मकान कटकर गंगा में समा गया.
गंगा में समाया एक और घर
- रविदास नगर मोहल्ले के सामने पिछले 3 सालों से गंगा कटान जारी है.
- हर बार जुलाई से कटान शुरू हो जाता है.
- जिला प्रशासन अब तक लगभग 50 लाख रुपये कटान रोकने में खर्च कर चुका है.
- 25 दिन पहले मोहल्ले के रहने वाले अनीश का मकान कटकर गंगा में बह गया.
- तेज कटान होने से मकान गंगा में कटकर समा गया.
- ऐसे ही कटान जारी रहा तो लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी भी इसकी जद में आ जाएगी.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: कार से गोमांस तस्करी करने का खुलासा, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
कटान रोकने की कोशिश
- रविदास नगर मोहल्ला विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन क्षेत्र है.
- क्षेत्र के महादेव और सूरज साहू ने कई बार कटान रोकने के कारगर उपाय कराने की गुहार लगाई.
- विधानसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को कटान रोकने के निर्देश दिए.
- सिंचाई विभाग को कटान रोकने में लगाया गया.
- विभाग पेड़ों की डालियां काटकर कटान रोकने का प्रयास करता रहा.
- लाखों की बोरी और बल्ली भी लगाई गई, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह भी बह गई.