उन्नाव:राजधानी लखनऊ से दिल्ली के लिए शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस को पहली बार रवाना किया गया. इस दौरान जहां ट्रेन को देखने के लिए उन्नाव जंक्शन में लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं सभी ने सांसद साक्षी महाराज और प्रदेश सरकार से ट्रेन को उन्नाव जंक्शन पर रोकने की मांग की. इसके अलावा किराये में कुछ कमी करने की भी बात कही.
सीएम योगी ने तेजस को किया रवाना
लग्जरी हाई प्रोफाइल तेजस एक्सप्रेस को शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नॉर्दर्न रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया. ट्रेन को देखने के लिए उन्नाव जंक्शन पर लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं देखने के बाद सभी ने ट्रेन के फीचर्स और सुविधाओं को खूब सराहा.
यह भी पढ़ें:- JNU में छात्रों ने ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर किया हमला
तेजस ट्रेन को देखने उमड़ी भीड़
तेजस एक्सप्रेस को देखने के लिए उन्नाव जंक्शन पर यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों की सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी. वीआईपी ट्रेन निकलने के चलते आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म के साथ-साथ स्टेशन परिसर और रेलवे क्रॉसिंग पर पूरी तरीके से मुस्तैद रहे. तेजस एक्सप्रेस लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने के बाद 10:44 बजे लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर स्थित उन्नाव जंक्शन पहुंची. ट्रेन बिना रुके कानपुर के लिए रवाना हो गई. 10:55 बजे गंगा ब्रिज पार कर कानपुर सेंट्रल के लिए रवाना हुई.