उन्नाव:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक चोर को पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर पेड़ में बांधकर उसका सिर मुड़वा दिया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है. पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.
क्या है पूरा मामला
उन्नाव पुलिस लाइन मोहल्ले के रहने वाले कल्लू की घर पर परचून की दुकान है. आरोप है कि सोमवार शाम को शुभम तिवारी नाम के युवक ने दुकान से गुटखा, सिगरेट और मोबाइल चोरी कर लिया. मंगलवार को कल्लू ने रेहान की मदद से शुभम के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया, जिसके बाद उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की. उनका गुस्सा यहीं नही थमा, उन्होंने पुलिस को सूचना देने के स्थान पर खुद जज बनकर युवक को तालिबानी सजा सुना दी.
आरोपी युवक को एक पेड़ से बांधकर मारने के साथ ही उसके सिर के बाल मुंडवा दिए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आनन-फानन में आरोपी के अलावा दुकान मालिक कल्लू व रेहान को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें:सरकार...'100 शैय्या' पर लेटा है अस्पताल, बस 'नाम' पर रुका इलाज
सीओ सिटी कृपाशंकर ने बताया कि आरोपी युवक शुभम तिवारी को हिरासत में लिया गया है. वहीं कल्लू व रेहान को भी हिरासत में लिया गया है. मामले में विधिक कारवाई की जा रही है.