उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगा परिजनों ने किया मौत पर हंगामा - negligence of health department

जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली. युवक की मौत के पीछे की वजह अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म होना बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला

By

Published : Jul 28, 2019, 12:21 PM IST

उन्नाव : जनपद में लापरवाह स्वास्थ्य विभाग ने में एक बार फिर एक निर्दोष युवक की जान ले ली. परिजनों की मानें तो उन्होंने सुबह मरीज को किडनी की शिकायत की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. अस्पताल में ऑक्सीजन लगाई गई तो सिलेंडर खाली होने के कारण मरीज की हालात बिगड़ गई. तीन ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए, तीनों खाली थे.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला.

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरु कर दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को शांत करवाया. बवाल की सूचना के कुछ देर बाद सीएमओ उन्नाव जिला अस्पताल पहुंचे.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने ली एक और जान -

  • जनपद में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
  • मरीज को किडनी की शिकायत की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
  • मरीज को डायलिसिस वार्ड में न भर्ती करके सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया.
  • ऑक्सीजन लगाई गई तो सिलेंडर खाली होने के कारण मरीज की हालात बिगड़ गई.
  • दो सिलेंडर और लगाए गए दोनों में आक्सीजन खत्म थे.
  • लापरवाही के बीच जब तक मरीज को ऑक्सीजन मिलती उसकी जान जा चुकी थी.
  • मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान गई. हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को शांत करवाया. घटना के बाद अस्पताल से जिम्मेदार भाग निकले. हंगामे के कुछ देर बाद सीएमओ उन्नाव भी जिला अस्पताल पहुंचे.

इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी .
- डॉक्टर लालता प्रसाद, सीएमओ उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details