उन्नाव : डीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने नवाबगंज सीएचसी के सामने चल रही पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करा दिया . काफी समय से शिकायत मिलने के बाद आज जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय ने मंगलवार को पैथोलॉजी को सील करा दिया. शिकायत थी कि पिछले एक साल यह पैथोलॉजी और अल्ट्रासांउड सेंटर मानकविहीन तरीके से चलाया जा रहा था. वहीं मंगलवार को जब डीएम पैथोलॉजी का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने वहां अव्यवस्थाओं को देखकर लैब को सील करने का आदेश दिया.
मानक के विपरीत चल रही पैथोलॉजी को उन्नाव डीएम ने कराया सील - up news
उन्नाव में जिलाधिकारी ने मंगलवार को एक लैब को सील कर दिया. पिछले एक साल से मानकों की अनदेखी कर एक लैब का संचालन किया जा रहा था. इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी थी.
अजगैन थाना क्षेत्र में स्थित नवाबगंज सीएचसी के सामने संचालित स्टार पैथोलॉजी एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर को पहले से मिल रही शिकायतों का संज्ञान में लेकर मंगलवार को उक्त सेंटर को अपने सामने सील करा दिया. वहीं जैसे ही डीएम उन्नाव देवेंद्र कुमार पांडे नवाबगंज सीएचसी के पास पहुंचे ही थे किवहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच डीएम ने उन्नाव के डिप्टी सीएमओ को बुलाकर संबंधित पैथोलॉजी की जांच करवा कर मिली अनियमितताओं को संज्ञान में लेकर उसे सील करा दिया.
वहीं डिप्टी सीएमओ डॉक्टर कक्कड़ ने बताया कि आज उन्नाव डीएम के दिशा निर्देशानुसार हमने इसको सील कराया है. अव्यवस्थाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि संबंधित पैथोलॉजी में नही कोई स्पेशलिस्ट और न ही पैथोलॉजी का समय पर रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल हुआ था. इसकेकारण इस लैब को सील कर दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि आगे उन्नाव जिला अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.