उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में मतगणना पूरी, 11 प्रत्याशी विजयी घोषित - उन्नाव में 11 प्रधान विजयी घोषित

यूपी के उन्नाव जिले में देर शाम मतगणना संपन्न हुई. जिले में 11 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए दोबारा चुनाव हुआ था.

By

Published : May 11, 2021, 8:17 PM IST

उन्नावःत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पुनर्मतदान की मतगणना देर शाम पूरी हो गई. जनपद में चुनाव के दौरान प्रधान पद प्रत्याशियों के मौत के बाद 11 पंचायतों में दोबारा मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना मंगलवार को हुई.

ये बने प्रधान
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के 11 पंचायतों में हुये प्रधानों के चुनाव मतदान की गणना विभिन्न ब्लाकों में करायी गयी. जिसमें विकास खण्ड सिकन्दरपुरकर्ण के ग्राम लखापुर से ह्नदेश कुमार, सफीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत फहतेपुर से सुबोध कान्ती, अटवा मोहाल ओसिया से लक्ष्मी तिवारी, बिछिया ब्लाक के ग्राम पंचायत बडौरा से ऊषा देवी, इछौली से रामचन्द्र, जमुका से विजयशंकर, बदलीखेड़ा से उमेश, ब्लाक फहतेपुर-84 के ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर से सरजू देई, ब्लाक बीघापुर के ग्राम पंचायत सगवर से दीक्षा, लालगंज प्रथम से दुलारी देवी तथा ब्लाक हिलौली के ग्राम पंचायत बरौना से बीना विजयी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details