उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में चल रहा ओवरलोडिंग का खेल, सरकार को राजस्व का लग रहा चूना - उन्नाव में सड़को पर फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहन

यूपी के उन्नाव में मौरंग, गिट्टी, डस्ट लदे ट्रक और डंपर पूरे दिन नेशनल हाइवे से उन्नाव की विभिन्न सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. इन वाहनों में से अधिकांश ट्रक और डंपर बिना रॉयल्टी व जीएसटी के आकर बिक्री कर रहे हैं और सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं.

etv bharat
ओवरलोड ट्रक.

By

Published : Oct 12, 2020, 10:38 AM IST

उन्नाव:मौरंग, गिट्टी, डस्ट लदे ट्रक और डंपर पूरे दिन नेशनल हाइवे से उन्नाव की विभिन्न सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. इसके बावजूद जिला खनन अधिकारी से लेकर ARTO के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. ऐके में सरकारी खजाने को राजस्व को चूना लगाने के साथ ही सड़के भी खस्ताहाल हो रही हैं. यह हाल तब है जब उत्तर प्रदेश के सीएम ने ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के आदेश दिए हैं.

सड़कों पर फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहन.

बता दें कि जनपद से हर दिन हजारों मौरंग, गिट्टी, डस्ट लदे ट्रक और डंपर लखनऊ-कानपुर हाइवे NH-27 के रास्ते लखनऊ की मंडी तक पहुंचते हैं. वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र और अचलगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सुबह के समय अवैध मौरंग की मंडी सजती है. यहां ओवरलोड ट्रक और डंपर खड़े होते हैं. इन वाहनों में से अधिकांश ट्रक और डंपर बिना रॉयल्टी व जीएसटी के आकर बिक्री कर रहे हैं और सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं.

बताया जाता है कि यह सब खेल अधिकारियों की लापरवाही और सिस्टम के गठजोड़ से चल रहा है. सीएम की सख्ती के बाद भी उन्नाव जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रभारी जिला खनन अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने कहा कि नेशनल हाइवे पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लागातर अभियान चलाकर कारवाई की जाती है. शिकायत मिली है, छापेमारी कर कारवाई की जाएगी. रॉयल्टी और जीएसटी की भी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details