उन्नाव : जिला अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य प्रणाली शुद्धीकरण परियोजना के अंतर्गत हड़ताल कर दी. कर्मचारियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी यूपीएचएसएसपी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. अस्पताल में प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
हड़ताल पर गए जिला अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, भटकते रहे मरीज
3 साल से आउटसोर्सिंग कंपनी टीएसएम के तहत कार्यरत महिला और पुरुष दोनों तरह के कर्मचारी उन्नाव जिले के महिला चिकित्सालय में कार्य करते हैं. वहीं यह कर्मचारी आया वार्ड ब्वॉय से लेकर लाइव टेक्नीशियन असिस्टेंट सर्जन तक की पोस्ट पर कार्यरत हैं.
विभिन्न अस्पतालों से आए कर्मचारियों ने सरकार और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हम लोगों ने 3 साल कर्तव्यनिष्ठा से अपनी नौकरी की है. हम लोगों के पास स्वास्थ्य विभाग संबंधित डिग्री व डिप्लोमा भी हैं, उसके बावजूद आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा 30 मार्च को हम लोगों को हटाने का फरमान सुनाया गया है, जबकि हम लोग लगातार सेवा करते आ रहे हैं.
महिला कर्मचारी अमिता मिश्रा ने बताया कि हम लोगों का भविष्य खतरे में है. हम लोगों की कोई नहीं सुन रहा है यदि हम लोगों की मांगें नहीं मानी गईं तो हम लोग 1 से 10 तारीख तक 2 घंटे स्ट्राइक पर रहेंगे. वहीं यदि फिर भी कोई रास्ता नहीं निकाला गया, तो हम लोग हमेशा के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं महिला सीएमओ डॉ रश्मि ने बताया कि इन लोगों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं. मरीज की देखरेख के लिए स्टाफ नहीं है.