उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: मोहर्रम पर देखने को मिली प्रेम और सद्भावना की अनूठी मिसाल - unnao latest news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में मोहर्रम के मौके पर आपसी प्रेम और सद्भावना की एक अनूठी मिसाल पेश की गई. दरअसल मातम के इस त्योहार पर सड़कों पर खून बहाने की बजाय लोगों ने अपना रक्तदान कर इमाम हुसैन की शहादत पर सच्ची श्रद्धांजलि दी है. खास बात ये है कि इस मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने अपना रक्तदान किया.

मोहर्रम पर देखने को मिली प्रेम और सद्भावना की अनूठी मिशाल

By

Published : Sep 10, 2019, 10:12 PM IST

उन्नाव: मातम का त्योहार मोहर्रम जहां पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं उन्नाव में मोहर्रम के मौके पर आपसी प्रेम और सद्भावना की ऐसी अनूठी मिसाल पेश की गई, जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है. दरअसल मातम के इस त्यौहार पर सड़कों पर खून बहाने की बजाय, लोगों ने अपना रक्तदान कर इमाम हुसैन की शहादत पर सच्ची श्रद्धांजलि दी है. खास बात ये है कि इस मौके पर सभी धर्मों के लोगो ने अपना रक्तदान किया.

मोहर्रम पर देखने को मिली प्रेम और सद्भावना की अनूठी मिशाल
रक्तदान में सभी धर्म के लोगों ने लिया हिस्साउन्नाव में मोहर्रम के त्यौहार पर जहां पूरे देश में सड़कों पर मातम मनाकर लोगों ने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्नाव में मोहर्रम के त्यौहार पर आपसी सद्भाव और प्रेम की मिसाल पेश की गई. दरअसल करबला में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत को लेकर मुहर्रम के त्यौहार पर तमाम तरीकों से मातम मनाकर उन्हें याद किया जाता है. वहीं उन्नाव के लोगो ने मुहर्रम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. लोगों ने रक्तदान कर इमाम हुसैन की शहादत को नमन किया. खास बात ये थी कि इस रक्तदान शिविर में मुस्लिम ही नहीं हिन्दू और सिख भाइयों ने भी रक्तदान किया.

मेरे दिमाग ये बात आई कि अगर इमाम हुसैन के नाम पर हमलोग रक्त दान करें तो ये एक तरीका है श्रद्धांजलि देने का. लेकिन इससे ज्यादा पर्पसफुल हो सकता है मानवता के के लिये खिदमत होगी. जब मैंने लोगाें से बात की तो लोगों ने इसे काफी सराहा. शिविर में कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया.

- आमिर जैदी, आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details