उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: बिना डिग्री के कर रही थी नौकरी, मुकदमा दर्ज होने का आदेश जारी - b.ed degree

उन्नाव जिले में बिना B.Ed डिग्री 13 सालों से नौकरी कर रही वॉर्डन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. वॉर्डन 2007 में एक प्राइवेट एनजीओ के तहत कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन पद पर नियुक्ति हुई थी.

unnao news
स्कूल वॉर्डन के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश

By

Published : Jul 8, 2020, 7:27 PM IST

उन्नाव: 13 साल पहले जिले के कस्तूरबा विद्यालय में भर्ती हुई वॉर्डन अभिलेखों की जांच में फंस गईं है. वॉर्डन बिना B.Ed डिग्री के ही नौकरी कर रही थी. जिससे जांच में खुलासा होने पर शिक्षा महानिदेशक ने वॉर्डन की सेवा समाप्त करते हुए उस पर रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है.

दरअसल 2007 में एक प्राइवेट एनजीओ के तहत कस्तूरबा विद्यालय में वॉर्डन पद पर नियुक्ति हुई थी. जिसमें एनजीओ ने फर्जी तरीके से बिना B.Ed की डिग्री के बिनी ही वॉर्डन पद पर एक महिला की नियुक्ति कर दी थी. कई बार जांच हुई लेकिन जांच में खुलासा नहीं हो सका सब ले देकर काम चलता रहा. हाल ही में कस्तूरबा विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका अनामिका के एक साथ कई स्कूलों में नौकरी करने का खुलासा होने पर योगी सरकार ने जांच शुरू कराई. जिसमें जिले में भी एक वॉर्डन फर्जी तरीके से नौकरी करते हुए पाई गई.

यह वॉर्डन 13 साल से बिना B.Ed डिग्री के नौकरी कर रही थी. जिसकी अब सेवा समाप्त कर दी गई है. अभिलेखों की जांच में खुलासा होने के बाद नियुक्त करने वाले एनजीओ संचालक के खिलाफ शिक्षा महानिदेशक ने रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं वार्डन से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details