उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में तेज बारिश से सड़कों पर हुआ गड्ढा, जल निगम की खुली पोल - sewer line construction in unnao

उन्नाव में हुई तेज बारिश में ही सड़को पर कई फीट गहरा गड्ढा हो गया. इससे जल निगम द्वारा डाली गई पाइप लाइन में अनियमितता की पोल खोल कर रख दी है. वहीं, डीएम ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
जल निगम

By

Published : Jun 30, 2022, 11:05 PM IST

उन्नावः जिले में पहली बारिश ने ही जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन में अनियमितता की पोल खोल कर रख दी है. शहर में स्थित छोटे चौराहे के पास कानपुर उन्नाव मार्ग पर कई फीट का गड्ढा हो जाने से राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. यह गड्ढा उन्नाव में जल निगम द्वारा डाली गई सीवर पाइप लाइन के बाद सही तरीके से मरम्मत न होने के कारण हुआ है. सूचना मिलते ही डीएम ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें, कि शहर में सीवर लाइन डालने के बाद बनाई गई सड़क धस गई है. पहली ही बारिश ने निर्माण कार्य में अनिमितता की पोल खोल दी है. बारिश के कारण सड़क पर कई फिट का गड्ढा हो गया है. बड़े चौराहे से गांधी नगर तिराहे तक जाने वाली सड़क में डीएसएन कॉलेज मोड़ के पास ये गड्ढा हुआ है. एक माह पूर्व ही सीवर लाइन डालने के बाद ये सड़क बनाई गई थी, अब बारिश में सड़क धसने से ये सड़क हादसों की वजह बन सकती है. सीवर लाइन डालने के बाद धसी सड़क ने करवाए गए कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ेंः तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, जलमग्न हुआ उन्नाव जिलाधिकारी आवास

जल निगम के द्वारा सीवर लाइन निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है, जबकी पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया है. वहीं, पहली बारिश में सड़क में गड्डा होने पर डीएम रवींद्र कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की गुरुवार सुबह मामला की जानकारी हुई है. इसको तत्काल संज्ञान में लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details