उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मियागंज के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में घंटों तक गायब रहे ओपीडी के डॉक्टर - cm yogi

तहसील हसनगंज क्षेत्र के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 1 घंटे तक मरीज करते रहे डॉक्टर साहब का इंतजार. मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का यह आलम है कि डॉक्टरों को मरीजों की कोई सुध नहीं है.

etv bharat
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 1 घंटे तक गायब रहे डॉक्टर

By

Published : Dec 6, 2019, 11:54 PM IST


उन्नाव: केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन उन्नाव जिले के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर उन व्यवस्थाओं पर पलीता लगा रहे हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 1 घंटे तक गायब रहे डॉक्टर.
  • आलम यह है कि डॉक्टर साहब का जब कोई काम होता है तो वह अपनी ओपीडी को बंद कर ताला लगाकर चले जाते हैं या फिर कभी ओपीडी को ऐसे ही खोल कर चले जाते हैं.
  • वहां मौजूद एक दो लोगों से बता कर काम से बाहर चले जाते हैं, लेकिन आए हुए मरीजों को डॉक्टर साहब को दिखाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.
  • जब कोई मरीज किसी से शिकायत करता है तो डॉक्टर उन मरीजों को डांटते हुए बोलते हैं कि तुम मेरी शिकायत करोगे. शिकायत करके क्या करवा लोगे मेरा, मानव जैसे इन डॉक्टरों पर उच्चाधिकारियों का कोई भी भय नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details