उन्नाव: मांगलिक कार्यक्रम में जाते समय एक बाइक पर सवार चार युवक पिकअप से टकरा गए. टक्कर होने से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया. तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल - सड़क हादसे में 3 घायल उन्नाव
उन्नाव में शादी समारोह में जाते समय एक बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई. टक्कर होने की वजह से एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि थाना सफीपुर क्षेत्र के गांव फाजिल निवासी सुनील अपने दोस्त पिंकू, मुन्ना और शिव के साथ बाइक से हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के गांव बसहा नवादा से सफीपुर एक शादी कार्यक्रम में जा रहे थे. तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र स्थित बांगरमऊ संडीला मार्ग पर गांव गोस्वा के निकट शारदा नहर पुल के पास सामने से गुजर रहे पिकअप से उसकी टक्कर हो गई. इस घटना में सभी साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सुनील (23) को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.