उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में उन्नाव के शशिकांत शहीद - dantewada naxalite attack

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए आईडी विस्फोट में उन्नाव के लाल शशिकांत शहीद हो गए. नक्सलियों ने सीआरपीएफ की सर्चिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था. जिसमें पांच जवान घायल और एक शहीद हो गया.

दंतेवाड़ा नक्सली हमला

By

Published : Mar 19, 2019, 4:47 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 9:19 AM IST

उन्नाव :दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में उन्नाव शहर के कब्बा खेड़ा निवासी शशिकांत शहीद हो गए. घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि शशिकान्त की तैनाती सीआरपीएफ के 291वीं बटालियन में थी और वो बीती जनवरी में ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे. वहीं घटना की जानकारी होने के बाद शहीद के घर पर जिले के सदर उपजिलाधिकारी, सीओ सिटी उमेश त्यागी, कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में उन्नाव के शिशकांत शहीद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा इलाके में नक्सलियों द्वारा किये गए आईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए, वहीं एक जवान शहीद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है. नक्सलियों ने कोंडा सावली कमल पोस्ट के बीच सीआरपीएफ पर हमला कर वहां ब्लास्ट किया. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान अरनपुर थाना क्षेत्र में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया.

Last Updated : Mar 19, 2019, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details