उन्नाव: जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के खड़ेहरा गांव में बीती रात एक शख्स की हत्या कर दी गई. दरअसल, आपस में रिश्तेदार के दो युवकों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक के पिता को सुनील नाम के रिश्तेदार ने सिर पर वार कर घायल कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या के आरोपी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
300 रुपये को लेकर हुआ था विवाद
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के खड़ेहरा गांव में 300 रुपये के लेनदेन के चलते दो रिश्तेदारों में विवाद हो गया. पैसे को लेकर सुनील और रामचंद्र में बहस हो रही थी. विवाद की सूचना पर मौके पर रामचंद्र के पिता बाबूलाल बीच-बचाव करने पहुंच गए. इसी दौरान सुनील ने बाबूलाल पर हमला करके उनको घायल कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या की सूचना पर मंगलवार देर रात अजगैन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया.