उन्नाव: जिले में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे. ताजा मामलाबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्लौर मार्ग पर स्थित गंगा नदी पुल का है. यहां तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को पड़ोसी कस्बा बिल्हौर स्थित सीएचसी भिजवाया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद इटावा के थाना जसवंतनगर अंतर्गत ग्राम जगसौरा निवासी उस्मान पुत्र मुस्तकीम एवं जनपद औरैया के थाना दिबियापुर अंतर्गत ग्राम निरंजनापुर निवासी समीम पुत्र मुस्ताक तथा कानपुर देहात के थाना झींझक अंतर्गत ग्राम औरंगाबाद निवासी बाबू पुत्र अयूब तीनों युवक क्षेत्र के ग्राम रूरी के निकट स्थित एक भट्टे पर मजदूरी करते हैं.सोमवार को तीनों बाइक पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए निकले थे. रास्ते में गंगा नदी पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो से बाइक टकरा गई. टक्कर लगने से बाइक सवार उस्मान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि समीम तथा बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्नाव: टेंपो और बाइक में भिड़ंत,एक की मौत दो घायल - unnao latest news
यूपी के उन्नाव में तेज रफ्तार टेंपो और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए.
टेंपो और बाइक में भिड़ंत
सूचना पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने दोनों घायलों को नजदीकी कस्बा बिल्हौर स्थित सीएचसी भिजवाया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर उन्नाव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का विवाह हो चुका था और उसकी एक पुत्री भी है. वहीं हादसे के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया.