उन्नाव:जिले के बांगरमऊ थाना में सड़क हादसे के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक मजदूर ठेकेदार के पास से अपना बकाया पैसा वापस लेकर लौट रहा था.
महत्वपूर्ण बातें-
- सड़क हादसे में मजदूर की मौत
- ठेकेदार के पास से बकाया पैसे लेकर लौट रहा था घर
- बांगरमऊ थाना क्षेत्र में हुई घटना
हादसे के बाद सड़क पर बिखरा सामान
जानकारी के मुताबिक सफीपुर थाना क्षेत्र के गांव फाजिलापुर निवासी रामनाथ पुत्र परमेश्वर पानी की टंकी बनवाने वाले ठेकेदार के पास मजदूरी करता था. बताया जा रहा है कि, रामनाथ अपने मौसेरे भाई अशोक पुत्र बाबूलाल और ज्ञानेंद्र पुत्र पोकर के साथ बेहटा थाना क्षेत्र में जतपुर बंधा निवासी ठेकेदार सुनील के घर अपने बकाया पैसे लेने गया था. जहां से घर लौटते समय बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर नसीरापुर गांव के अंडर पास अंधी मोड़ के पास दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में 48 वर्षीय रामनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी भावनाथ चौधरी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.