उन्नाव:उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने का मामला सामने आया है. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद की है. गोली लगने के बाद परिजन युवक को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. साथ ही परिजनों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है.
संदिग्ध परिस्तिथियों में युवक को लगी गोली, जिला अस्तपाल में भर्ती - बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र
उन्नाव में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली. कानपुर जिला अस्पताल में भर्ती है घायल. गोली लगने के कारणों का अभी नहीं हुआ खुलासा. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद का है मामला.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद के गांव गुरथनिया निवासी युवक के पेट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है. परिजनों की सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला, CO विक्रमजीत सिंह व SI योगेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि अभी तक मौके से कुछ बरामद नहीं हुआ है. लोगों से पूछताछ में पता चला कि घायल युवक को नशे की लत थी. फिलहाल मामले में गोली लगने का कारण अज्ञात है. बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच के लिए टीम को लगा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप