उन्नाव :यूपी में जीका वायरस का खतरा मंडरा रहा है. कानपुर, कन्नौज, लखनऊ के बाद अब उन्नाव जिले में भी जीका वायरस ने दस्तक दे दी है. उन्नाव जिले के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में स्थित मिश्रा कॉलोनी में मंगलवार को एक मरीज में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. वायरस की पुष्टि होने पर मरीज को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मिश्रा कॉलोनी में रहने वाला राजेश संक्रमित मिला है. राजेश कानपुर के लाल बंगला स्थित धागा फैक्ट्री में काम करता है. उनकी सैंपलिंग 13 नवंबर को हुई थी. राजेश की मंगलवार को जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि मरीज को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए टीम भेजी गई है.
संक्रमित मरीज को जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में भर्ती कराया जाएगा. डेंगू वार्ड में मरीज का इलाज किया जाएगा. सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि कल आस-पास के लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी. जिस क्षेत्र में जीका वायरस से संक्रमित मरीज मिला है, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगा दी गईं हैं.
लखनऊ में जीका का कहर जारी