उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में जीका वायरस की दस्तक...एक मरीज में हुई वायरस की पुष्टि - यूपी में जीका वायरस का खतरा

यूपी में मंडरा रहा जीका वायरस का खतरा. कानपुर, कन्नौज, लखनऊ के बाद अब उन्नाव में मिला जीका वायरस का केस.

उन्नाव में जीका वायरस की दस्तक
उन्नाव में जीका वायरस की दस्तक

By

Published : Nov 16, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:46 PM IST

उन्नाव :यूपी में जीका वायरस का खतरा मंडरा रहा है. कानपुर, कन्नौज, लखनऊ के बाद अब उन्नाव जिले में भी जीका वायरस ने दस्तक दे दी है. उन्नाव जिले के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में स्थित मिश्रा कॉलोनी में मंगलवार को एक मरीज में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. वायरस की पुष्टि होने पर मरीज को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.


मिली जानकारी के मुताबिक, मिश्रा कॉलोनी में रहने वाला राजेश संक्रमित मिला है. राजेश कानपुर के लाल बंगला स्थित धागा फैक्ट्री में काम करता है. उनकी सैंपलिंग 13 नवंबर को हुई थी. राजेश की मंगलवार को जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि मरीज को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए टीम भेजी गई है.

संक्रमित मरीज को जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में भर्ती कराया जाएगा. डेंगू वार्ड में मरीज का इलाज किया जाएगा. सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि कल आस-पास के लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी. जिस क्षेत्र में जीका वायरस से संक्रमित मरीज मिला है, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगा दी गईं हैं.

लखनऊ में जीका का कहर जारी

मंगलवार को लखनऊ में जीका वायरस के 4 नए मरीज मिले. इसमें 3 मरीज कानपुर, एक मरीज उन्नाव का निवासी है. यूपी में अब कुल जीका वायरस के मरीजों की संख्या 135 हो गई है. इसमें अब तक 69 मरीजों में वायरस की निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है.

बता दें, कि जीका वायरस से प्रभावित लखनऊ, कानपुर, कन्नौज जिले में 6,000 से अधिक लोगों का सैंपल टेस्ट कराया गया है. कानपुर में सोमवार को जीका वायरस का एक भी केस नहीं मिला है.

कानपुर में अब तक 69 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित अब सिर्फ 61 एक्टिव केस बचे हैं. महानगर में मंगलवार को जीका वायरस के 5 नए मरीज मिले. जीका वायरस के नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गईं हैं.

इसे पढ़ें- जीका वायरस : 25 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, अब तक 60 लोग हुए ठीक

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details