उन्नाव: लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं अगर स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आकड़ों पर गौर करें तो जिले में बुखार के मरीजों में इजाफा होता देख स्वास्थ्य अधिकारी भी परेशान हैं.
उन्नाव: डेंगू से एक मरीज की मौत, 66 लोगों में की गई पुष्टि - उन्नाव स्वास्थ्य विभाग
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में डेंगू के प्रकोप से मरीजों में लगातार हो रहे इजाफे से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. जिला अस्पताल मरीजों से पूरी तरह फुल हो चुका है. अभी तक डेंगू के 66 मरीज मिले, जिसमें एक मरीज की मौत हो चुकी है.
डेंगू से एक मरीज की मौत 66 लोगों में पुष्टि
कितने मरीजों में की गई डेंगू की पुष्टि?
- जिला अस्पताल में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
- एक मरीज की डेंगू से मौत और 66 लोगों में डेंगू की पुष्टि की गई है.
- एक ही बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.
- बेडों की कमी के चलते मरीजों का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है.
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी डेंगू के बढ़ते मरीजों से परेशान नज़र आ रहे हैं.
मौसम बदलने के साथ-साथ वायरल फीवर का काफी प्रकोप बढ़ गया है. वायरल फीवर और डेंगू के काफी मरीज जिला अस्पताल में आए हैं. अब तक डेंगू के 66 मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक मरीज की मौत हो चुकी है .
-डॉ. कामेंद्र पाल सिंह, सीएमओ