उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र स्थित गढ़ा गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस पलटने से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित अन्य 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए यूपीडा कर्मियों की ओर से बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते कुछ को जिला अस्पताल और कुछ को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 35 घायल - unnao road accident
यूपी के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों और बेहटा पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
![उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 35 घायल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8831128-893-8831128-1600324977964.jpg)
उन्नाव सड़क हादसे में एक की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मियों और बेहटा पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कुछ यात्रियों को जिला अस्पताल और कुछ को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.