उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जिले में मिला चौथा कोरोना पॉजिटिव, सीमाएं की गईं सील - कोरोना समाचार

उन्नाव के ग्राम ब्योली इस्लामाबाद में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया है. जिले में अबतक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद से डीएम ने कई इलाकों की सीमाएं सील करा दी हैं.

etv bharat
उन्नाव में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 3, 2020, 3:40 PM IST

उन्नाव:बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्योली इस्लामाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं. मरीज के घर के आस-पास 1 किलोमीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग की गयी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बांगरमऊ तहसील के अंतर्गत ब्योली इस्लामाबाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला अधिकारी ने कंटेनमेंट एक्टिविटी में ग्राम ब्योली इस्लामाबाद, विश्राम खेड़ा, फतेहपुर खेड़ा को सम्मिलित करके सीमाएं सील करने का आदेश दिया.

सैनिटाइजर का कराएं छिड़काव
डीएम ने आदेश दिया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के आवास की जीरोइंग कराते हुए 1 किलोमीटर की दूरी तक पूर्णतया बैरिकेडिंग करें. साथ ही उस इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव कराएं.

आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
डीएम ने ग्राम ब्योली इस्लामाबाद, विश्राम खेड़ा, फतेहपुर खेड़ा को सम्मिलित करते हुए शनिवार सुबह 10 बजे से 15 मई तक अस्थाई रूप से सीमाएं सील किए जाने के सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस अवधि में इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग अपने घरों में रहें. आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details