उन्नाव: जिले के बांगरमऊ इलाके के मोहल्ला मस्तु में एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये मजदूर महाराष्ट्र के मालेगांव में रहकर मजदूरी कर रहा था. पीड़ित के अनुसार बीते 22 मार्च को मालेगांव में उसकी जांच हुई थी. जिसके बाद 24 मई को वह उन्नाव आया था. इसके बाद उन्नाव के बाद बांगरमऊ सीएचसी में भी उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे 21 दिन तक होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई थी.
उन्नाव: एक प्रवासी मजदूर मिला कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र से लौटा था वापस - migrant labour in unnao
उन्नाव के बांगरमऊ में एक प्रवासी मजदूर कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह मजदूर महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता था. 24 मई को यह वापस उन्नाव आया था.
29 मई को नगर के मोहल्ला मस्तु टोला से तीन और पुरबिया टोला से 6 प्रवासी मजदूरों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज नवाबगंज ले जाया गया, जहां सभी के रक्त नमूने लिए गए. इन मजदूरों में से 8 की रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
जिसके बाद प्रशासन ने मोहल्ले को सील कर दिया है. लेकिन चिंता की बात ये है कि, कोरोना संक्रमित युवक के पिता घर में ही पान और भेलपुरी की दुकान चलाते हैं. ऐसे में बीते एक हफ्ते के सैकड़ों लोगों उनकी दुकान पर आये होंगे. युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की खबर से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है.