उन्नाव: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने नगर की ओर जा रहे एक दूध बेचने वाले की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव राजाखेड़ा निवासी होरी लाल (55 साल) पुत्र महावीर गांव से बाइक द्वारा दूध लाकर नगर में बेचने का काम करते थे. रोजाना की तहर वह रविवार सुबह बाइक से दूध लेकर नगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लखनऊ मार्ग पर मऊ गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मारकर बुरी तरह कुचल दिया.