उन्नावः जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र (Sohramau police station) से गुजरे लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे (Lucknow Kanpur National Highway) पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायल को इलाज के लिए नवाबगंज सीएससी भिजवाया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित रसूलपुर गांव के पास कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. चालक इरफान निवासी मोमिन नगर रोड, बालागंज, लखनऊ की कार में फंसे होने के चलते मौत हो गई जबकि टक्कर तेज होने से ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया.
उन्नाव में बेकाबू कार ट्रक में घुसी, चालक की मौत - उन्नाव की खबर हिंदी में
उन्नाव में तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी चालक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
सोहरामऊ पुलिस ने घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए नवाबगंज सीएससी भिजवाया जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सोहरामऊ थाना इंचार्ज अमित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैफिक को शुरू करा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, सीएम योगी को मुख्य पक्षकार बनाने की घोषणा