उन्नाव :बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो रिक्शा सहित यात्री बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
यह देख आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ कर आए. सभी घायल यात्रियों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंटवा निवासी नरेंद्र की पत्नी गीता, उसका पांच वर्षीय पुत्र निर्भय व सोनेलाल की पत्नी राज कुमारी अपनी रिश्तेदारी में ग्राम नेवल गई थी. शनिवार शाम तीनों लोग नेवल से बांगरमऊ से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर घर जा रहे थे.
इसे भी पढ़ेंःस्कूली वैन और कार में टक्कर, चालक समेत 10 घायल