उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन का सामान लेकर जा रहे साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - उन्नाव खबर

उन्नाव के बांगरमऊ नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर एक ट्रक ने बाजार से रक्षाबंधन का सामान लेकर साइकिल से घर जा रहे अधेड़ को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रक्षाबंधन का सामान लेकर जा रहे साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर
रक्षाबंधन का सामान लेकर जा रहे साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Aug 22, 2021, 1:52 AM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर एक ट्रक ने बाजार से रक्षाबंधन का सामान लेकर साइकिल से घर जा रहे अधेड़ को नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर सीएचसी के सामने रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और उचित कार्रवाई करने को कहा है. जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी रामपाल उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र विश्राम जो रक्षाबंधन का जरूरी सामान देर रात बांगरमऊ बाजार से खरीदने आया था, जिसके बाद घर वापस जाते समय तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार रामपाल को नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-महिला ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. वहीं मृतक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी फूल दुलारी व पुत्र अरुण कुमार किशन कुमार धर्मेंद्र को रोते बिलखते छोड़ गया है. रक्षाबंधन के त्योहार पर हुए दर्दनाक हादसे में उसकी मौत से परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details