उन्नाव: जिले के बांगरमऊ नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर एक ट्रक ने बाजार से रक्षाबंधन का सामान लेकर साइकिल से घर जा रहे अधेड़ को नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर सीएचसी के सामने रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और उचित कार्रवाई करने को कहा है. जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी रामपाल उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र विश्राम जो रक्षाबंधन का जरूरी सामान देर रात बांगरमऊ बाजार से खरीदने आया था, जिसके बाद घर वापस जाते समय तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार रामपाल को नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.