उन्नाव : जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई, जबकि दो की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
दरअसल बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नौनिहाल गंज निवासी 40 वर्षीय विपिन गुप्ता पुत्र राम प्रकाश गुप्ता अपने पिता राम प्रकाश गुप्ता उम्र 60 वर्ष के साथ अपनी भतीजी के मुंडन के कार्ड बांटने के लिए घर से बाइक लेकर निकले थे. रास्ते में नगर के हरदोई मार्ग पर स्थित शेख औलिया पीर बाबा की मजार के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई.
इस हादसे में एक बाइक सवार विपिन गुप्ता और उसके पिता राम प्रकाश और दूसरी बाइक पर सवार शहाबुद्दीन निवासी नेवल जगटापुर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां के डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए तीनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं लखनऊ में इलाज के दौरान विपिन गुप्ता की मौत हो गई. अन्य दोनों घायलों का अभी इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.