उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे स्थित रेस्ट एरिया में चालक अपनी डीसीएम खड़ी कर नीचे उतर रहा था कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इस हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, एक की मौत - unnao today news
यूपी के उन्नाव मेंं लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिहार प्रांत के जिला पूर्वी चंपारण अंतर्गत मोहल्ला चकिया पुराना एसएआरपी कॉलेज के निकट निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्म नाथ उम्र 35 वर्ष डीसीएम से आगरा से पारले जी बिस्किट की पॉलिथीन लादकर लखनऊ जा रहा था. रास्ते में चालक बांगरमऊ के निकट सिरधरपुर स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बने रेस्ट एरिया में गाड़ी रोक दी और लघुशंका के लिए खिड़की खोलकर नीचे उतरने लगा. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चालक को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस ने मृतक के आधार कार्ड में दर्ज पता और उसके मोबाइल में मिले नंबरों से घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. पुलिस वाहन की तलाश कर रही है.